एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने बालों और त्‍वचा की देखभाल के लिए घरेलू नुस्‍खों को अपनाती हैं।

Courtesy : Instagram

वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्‍यू में रकुल प्रीत ने अपना ब्‍यूटी सीक्रेट शेयर किया था।

Courtesy : Instagram

रकुल प्रीत सिंह जिम में कड़ी मेहनत करती हैं, और घरेलू चीजों से अपनी त्वचा को चमकाती हैं

Courtesy : Instagram

उनका कहना है कि ''त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने के लिए पसीना आना बहुत जरूरी है और मुझे इसकी लत है।

Courtesy : Instagram

रकुल ने आगे बताया ''हर दूसरे दिन मैं अपने चेहरे, और गर्दन की मसाज करने के लिए नारियल के तेल का इस्‍तेमाल करती हूं।

Courtesy : Instagram

जब मुझे टैनिंग की समस्‍या होती है तो मैं अपने चेहरे पर टमाटर, हल्दी, बेसन और दही का पेस्‍ट बनाकर लगाती हूं।

Courtesy : Instagram

खासतौर पर उनके स्किन केयर रूटीन में पपीता शामिल है। यह फल पपैन नामक एंजाइम से भरपूर होता है।

Courtesy : Instagram

अगर आप कील-मुंहासों से होने वाले दाग-धब्‍बों से परेशान हैं तो पपीते को ज़रूर इस्तेमाल करें।

Courtesy : Instagram

पपीते का एक टुकड़ा लेकर चेहरे पर मल लें। 20 मिनट ऐसा करने से सारे दाग साफ हो जाएंगे।

Courtesy : Instagram

रकुल प्रीत खूबसूरत बालों के लिए केला और पपीते का हेयर मास्क इस्तेमाल करती हैं।

Courtesy : Instagram

सिर्फ 3 दिन में चेहरे के काले धब्बे दूर कर, पाएं चमकती त्वचा!
सबसे असरदार उपाय👇

ज़रूर पढ़ें!